Photo- Social Media

बॉलीवुड के पांच पुलिस ऑफिसर, आखिरी वाला तो है बिल्कुल सनकी

Photo- Social Media

विजय खन्ना – जंजीर
70 के दशक में दर्शकों को अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए एक अडिग पुलिस अधिकारी विजय से परिचित कराया गया. इस किरदार ने ‘एंग्री यंग मैन' की अवधारणा को जन्म दिया.

Photo- Social Media

चुलबुल पांडे – दबंग
इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान ने देश को अपना एक सबसे प्रिय पुलिस किरदार दिया. बेपरवाह, प्रेमी, स्वैग से भरपूर और एक्शन से लबरेज, चुलबुल—जिन्हें अक्सर रॉबिनहुड पांडे भी कहा जाता है.

Photo- Social Media

बाजीराव सिंघम – सिंघम
अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम के रूप में बहादुरी और ईमानदारी का पर्याय बन दिया. यह किरदार देशभर में लोकप्रिय हो गया.

Photo- Social Media

विक्रम राठौर – राउडी राठौर
राउडी राठौर में अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए विक्रम राठौर ने पुलिस जॉनर में एक नया दृष्टिकोण पेश किया.

Photo- Social Media

देवा – आगामी फिल्म देवा
शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा, जिसे रोशन एंड्रूज ने निर्देशित किया है, बॉलीवुड के पुलिस ब्रह्मांड में एक नया आयाम लाने के लिए तैयार है.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here