अमिताभ बच्चन की सौदागर 1973 में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन सौदागर में खुद से छह साल बड़ी एक्ट्रेस नूतन के साथ नजर आए थे. अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में पद्मा खन्ना भी नजर आई थीं. अमिताभ बच्चन और नूतन की सौदागर का निर्देशन सुधेंदु रॉय ने किया था. सौदागर की कहानी नरेंद्रनाथ मित्र की कहानी रस पर आधारित थी.