Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

आलिया भट्ट ने शेयर कीं Thailand वेकेशन की तस्वीरें, दिखाया Beach लुक

Image credit: Instagram 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने फैंस के साथ पोस्ट के जरिए खुशी के पल शेयर करती रहती हैं.

Image credit: Instagram 

आलिया हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गई थीं और वापस लौटकर उन्होंने अपने वेकेशन की तस्वीरें साझा कीं. 

Image credit: Instagram 


इस तस्वीर में ब्लैक स्विमसूट, ओपन हेयर, और ब्लैक चश्मे में आलिया का कूल सबका ध्यान खींच रहा है.

Image credit: Instagram 

तस्वीरों में आलिया को धूप का आनंद लेते और दोपहिया वाहन चलाते हुए देखा जा सकता है.

Image credit: Instagram 


आलिया ने वेकेशन पर जेट स्की की सवारी की, जिससे उनकी खुशी साफ झलक रही है.

Image credit: Instagram 

आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट भी छुट्टियों का मजा उठाते नजर आईं.

Image credit: Instagram 

वेकेशन पर भी आलिया ने अपनी फिटनेस का ध्यान रखा. उन्होंने एक जिम सेल्फी भी शेयर की है.

Image credit: Instagram 

आलिया ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "बीच लुक की तस्वीरें शेयर किए बिना लगता ही नहीं कि आप वेकेशन पर गए थे".

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here