@Instagram/aliaabhatt
आलिया भट्ट ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर "संडे फनडे - आस्क मी एनीथिंग सेशन" होस्ट किया. सेशन के दौरान फैंस ने आलिया से उनकी बेटी राहा के लिए भी सवाल किए.
@Instagram/aliaabhatt
@Instagram/aliaabhatt
एक फैन जानना चाहता था कि राहा का निक नेम क्या है. आलिया भट्ट ने तुरंत उस सवाल का जवाब दिया और राहा के तीन निक नेम बताए.
@Instagram/aliaabhatt
क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि ये नाम क्या होंगे. खैर, वे हैं - राहु, रारा, लॉलीपॉप.
@Instagram/aliaabhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा नवंबर में एक साल की हो गईं हैं.
@Instagram/aliaabhatt
एक फैन ने पूछा कि क्या आलिया को अभी भी राहा के लिए एंग्ज़ाइटी महसूस होती है. इस पर आलिया ने जवाब दिया, "उसे छोड़ना कभी आसान नहीं होता. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे बदलने में थोड़ा समय लगेगा."
@Instagram/aliaabhatt
आलिया भट्ट ने राहा के जन्म के चार महीने बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'तुम क्या मिले' शूट किया था.
@Instagram/aliaabhatt
आलिया ने राहा के पहले जन्मदिन पर कुछ फोटो शेयर की थीं. जिन्हें तस्वीरों में हम छोटे-छोटे हाथों को क्रीम से सने हुए देख सकते हैं.
@Instagram/aliaabhatt
गेंदा पकड़े हुए राहा की एक तस्वीर भी है, जिसे फैन्स ने काफी पसंद भी किया था. तीसरी स्लाइड में एक छोटा म्यूजिक बॉक्स है, जिसमें ला वी एन रोज़ बज रहा है.