Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

अक्षय ट्विंकल की शादी की तस्वीरें, छठी फोटो में देखें कन्यादान

Image credit: Instagram 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और लविंग कपल्स की गिनती में आते हैं. 

Image credit: Instagram 

टीवी स्क्रीन पर भले ही दोनों साथ ना हों लेकर दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर छा जाता है. 

Image credit: Instagram 

दोनों की शादी को 23 साल हो चुके हैं और इतने सालों बाद अब दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Image credit: Instagram 

दरअसल दोनों ने साल 2001 में मीडिया से छिपकर एक पारंपरिक समारोह में शादी कर ली थी.

Image credit: Instagram 

फोटो में ट्विंकल लाल लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार सफेद कुर्ता पायजामा और चुनरी प्रिंट का दुपट्टा डाले दिख रहे हैं.

Image credit: Instagram 

बता दें कि ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं. वे अब राइटर और बतौर प्रोड्यूसर स्क्रीन के पीछे काम कर रही हैं. 

Image credit: Instagram 

गौरतलब है कि इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अक्षय ट्विंकल एक दूसरे के करीब आए थे.

Image credit: Instagram 

ट्विंकल और अक्षय दो बच्चों आरव और नितारा के प्राउड पेरेंट्स हैं. एक्टर के दोनों ही बच्चे लाइमलाइट में रहते हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here