Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

50 में सिंगल अक्षय खन्ना के 7 अफेयर

Image credit: Instagram 

अक्षय खन्ना आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको उनके 7 लिंक अप्स के बारे में बता रहे हैं.

Image credit: Instagram 

तारा शर्मा के साथ अक्षय का अफेयर रहा. वे कभी उनके साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन रिलेशनशिप टिक नहीं पाया. 

Image credit: Instagram 

फिल्म नकाब के दौरान उर्वशी और अक्षय खन्ना नजदीक आए थे. तारा से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में उर्वशी की एंट्री हुई थी.

Image credit: Instagram 

अक्षय खन्ना का नाम एक्ट्रेस श्रिया सरन के साथ भी जुड़ा था.

Image credit: Instagram 

फिल्म लव यू हमेशा में साथ काम करने के दौरान अक्षय रिया सेन के भी करीब आए थे.

Image credit: Instagram 

अक्षय का नाम ऐश्वर्या के साथ भी जुड़ा. ऐश के लिए अक्षय ने कहा था कि वे जब भी उनसे मिलते हैं अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पाते.

Image credit: Instagram 


रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना ने करिश्मा को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन मां बबिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.

Image credit: Instagram 

अक्षय खन्ना का नाम ब्रिटिश मॉडल सेरा के साथ भी जुड़ चुका है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here