Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

ऐश्वर्या राय के बचपन की 10 रेयर फोटो

Image credit: Instagram 

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था.

Image credit: Instagram 

ऐश्वर्या ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर में स्कूली शिक्षा प्राप्त की और बाद में डी. जी. रूपारेल कॉलेज से विज्ञान में पढ़ाई की.

Image credit: Instagram 

1994 में ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.

Image credit: Instagram 

ऐश्वर्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर' से की.

Image credit: Instagram 

इसी साल उन्होंने बॉलीवुड में ‘और प्यार हो गया' फिल्म से एंट्री ली.

Image credit: Instagram 

ऐश्वर्या ने ‘हम दिल दे चुके सनम' (1999) और ‘देवदास' (2002) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.

Image credit: Instagram 

दोनों फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

Image credit: Instagram 

2003 में ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य बनने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं.

Image credit: Instagram 

ऐश्वर्या ने 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.

Image credit: Instagram 

ऐश्वर्या लंबे समय से लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं और संयुक्त राष्ट्र की UNAIDS की गुडविल एंबेसडर भी रह चुकी हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here