Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस ने केरल में मनाया ओणम 

Image credit: Instagram 

अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी' एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी. एक्ट्रेस इन दिनों केरल में हैं. 

Image credit: Instagram 

यह उनका गृहराज्य है, वहां अदा शर्मा ओणम के त्योहार को मनाने के लिए गई थीं. यहां पर अभिनेत्री ने अपने रिश्तेदारों के साथ ओणम के उत्सव का लुत्फ उठाया. 

Image credit: Instagram 

अदा ने बताया कि इस बार का ओणम उनके लिए बहुत ही खास रहा. उन्होंने यहां रंगोली बनाना सीखा और घर के बने लजीज पकवान का भी लुत्फ उठाया.

Image credit: Instagram 

अदा शर्मा ने कहा, "मेरे रिश्तेदार पूरे केरल में हैं. इसलिए अपनी चार दिन की यात्रा में मैं हर एक मौसी के घर एक दिन रुकी".

Image credit: Instagram 

उन्होंने आगे कहा, "जब भी मैं ओणम के लिए केरल जाती हूं तो मैं घर से बाहर भी बहुत कम निकलती हूं, हमारे पास घर पर बातें करने के लिए बहुत कुछ होता है...

Image credit: Instagram 

मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने शानदार किरदार निभाने और इतने प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है...

Image credit: Instagram 

'द केरला स्टोरी' जैसी कहानियां हों या रीता सान्याल जैसी काल्पनिक कहानियां, मैं उन्हें जितना हो सके, उन्हें उतना असल दिखाने की पूरी कोशिश करती हूं...

Image credit: Instagram 

मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि रचनात्मक फिल्म निर्माता मुझे इतने अलग-अलग प्रकार के किरदार दे रहे हैं."

Image credit: Instagram 

वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में दो हॉरर हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी. इनमें से एक में अदा शर्मा एक सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी. 

Image credit: Instagram 

वहीं दूसरी एक दक्षिण भारतीय फिल्म है. इसमें वो एक देवी का किरदार निभाएंगी. अदा ‘रीता सान्याल' के सीजन 2 में भी दिखाई देंगी.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here