वर्दी में वो कर दिखाया जो हीरो के लिए भी नहीं था आसान
Name: Navya N Srivastava Photo- Social Media
Photo- Social Media
2024 में बॉलीवुड में खास ट्रेंड देखने को मिला और यह था एक्ट्रेसेस का वर्दी में दमदार और सशक्त किरदार निभाना.
Photo- Social Media
आइए नजर डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जिन्होंने इस साल वर्दी में शानदार प्रदर्शन से छोटे और बड़े पर्दे पर राज किया.
Photo- Social Media
कृतिका कामरा कृतिका ने ग्यारह ग्यारह में सख्त पुलिस अफसर के रोल में अपने करियर की सबसे दमदार परफॉरमेंस दी. इसके लिए कृतिका ने कॉम्बैट ट्रेनिंग ली.
Photo- Social Media
सायामी खेर अग्नि में सायामी ने फायरफाइटर से एक्शन हीरोइन बनी महिला की भूमिका निभाकर दर्शकों को इम्प्रेस किया.
Photo- Social Media
दीपिका पादुकोण दीपिका ने फाइटर में इंडियन एयर फोर्स की पायलट का किरदार निभाकर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की.
Photo- Social Media
काजोल काजोल ने दो पत्ती में एक पुलिस अफसर के किरदार में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका दिया.
Photo- Social Media
शिल्पा शेट्टी शिल्पा ने इंडियन पुलिस फोर्स में बेबाक पुलिस अफसर के रूप में शानदार वापसी की. इसमें शिल्पा ने हाई-ऑक्टेन स्टंट और हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट सीन भी किए.