ऐसी एक्ट्रेस, जिन्होंने विदेशी को चुना जीवनसाथी 

Image credit: Getty

माधुरी दीक्षित ने 1999 में अमेरिकी डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की, जो मुख्य रूप से ब्रिटेन के रहने वाले थे. 

Image credit: Getty

प्रीति जिंटा ने 28 फरवरी, 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की. दोनों की शादी लॉस एंजेलिस में हिंदू रीतिरिवाज से हुई. 

Image credit: Getty

प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास को अपने जीवन साथी के रूप में चुना. दोनों की शादी दिसंबर 2018 में हिंदू और क्रिश्चन रीति-रिवाज से हुई थी.

Video credit: Getty

Image credit: Getty

पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने 2011 में दुबई के बिजनेसमैन पीटर हैग से शादी की थी. अब सेलिना अपने परिवार के साथ दुबई में सेटल हो चुकी हैं.

Image credit: Getty

श्रिया सरन ने 2018 में अपने बॉयफ्रेंड आंद्रेई कॉसचीव से शादी की थी. आंद्रेई एक टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक आन्ट्रेप्रन्योर भी हैं.

Image credit: Getty

राधिका आप्टे ने 2013 में लंदन के फेमस म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. राधिका भारत में रहती हैं तो वहीं उनके पति लंदन में रहते हैं.

Image credit: Getty

आशका गोराडिया ने दिसंबर, 2017 में अमेरिकी बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल के साथ शादी की थी. दोनों की मुलाकात वेगास में कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी.

Image credit: Getty

मॉडल-एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई ने 2006 में डेनमार्क के इंजीनियर लॉर्स क्जेल्डसन से शादी की थी. दोनों ने मलयालम और कैथोलिक रिवाज से शादी की.

@p21jo/Instagram 

टीवी एक्ट्रेस पूर्बी जोशी ने 6 दिसंबर, 2014 को बॉयफ्रेंड वैलेंटिनो फेलमन से शादी की थी. एक्ट्रेस के पति यू.एस में फाइनेंशियल एडवाइजर हैं.

Image credit: Getty

क्लिक करें