Swara wedding: स्वरा की हल्दी में जमकर उड़ा प्यार का रंग, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने छू लिया फैंस का दिल
 @instagram/reallyswara               बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. पिछले महीने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली एक्ट्रेस दोबारा शादी करने जा रही हैं. 
 @instagram/reallyswara              उन्होंने हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें पह फहाद अहमद के साथ पीले रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही हैं. 
 @instagram/reallyswara              फोटो में एक्ट्रेस सूट सलवार में नजर आ रही हैं तो वहीं फहाद कुर्ता पजामा में जम रहे है.
 @instagram/reallyswara              स्वरा भास्कर के एक वीडियो के अनुसार फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की पहली मुलाकात साल 2019 के एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी.
 @instagram/reallyswara              इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो जमकर वायरल हुआ था.
 @Instagram/indialoveproject              कियारा आडवाणी का स्टाइलिश अंदाज
  Image credit: @Instagram/kiaraaliaadvani     Click Here