Kiara Advani Mom Birthday: मां के बर्थडे पर शादी की अनसीन फोटो पोस्‍ट कर कियारा ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

@instagram/kiaraaliaadvani

मां जेनेवीव आडवाणी के बर्थ डे (22 फरवरी) पर कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एल्बम से नई फोटो ट्वीट की हैं.

@instagram/kiaraaliaadvani

तस्‍वीरों में कियारा अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. कियारा की शादी के मौके की इस फोटो में वह और उनकी मां की ड्रेस एकदम एक जैसी लग रही है. 

@instagram/kiaraaliaadvani

कियारा द्वारा शेयर की गई एक अन्‍य फोटो में सिद्धार्थ के साथ-साथ कियारा का पूरा परिवार भी नजर आ रहा है.

@instagram/kiaraaliaadvani

ब्‍लेक एंड व्‍हाइट इस फोटो में मां-बेटी का बॉन्‍ड साफतौर पर नजर आ रहा है. अपने पोस्‍ट में कियारा ने लिखा, मैं आपकी बेटी बनकर धन्य हूं," 

@instagram/kiaraaliaadvani

कियारा ने 7 फरवरी को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी.

@instagram/kiaraaliaadvani

@instagram/kiaraaliaadvani

Click Here