36 साल की उम्र में एक्ट्रेस  Ileana D'cruz ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, पोस्ट की ये स्पेशल तस्वीरें

@Instagram/ileana_official

इलियाना डिक्रूज ने मंगलवार सुबह फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है.

@Instagram/ileana_official

दरअसल, इलियाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.

@Instagram/ileana_official

इलियाना ने अपने पोस्ट में बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे के आने का इंतजार कर रही हैं.

@Instagram/ileana_official

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर एक ग्रे-ह्यूड टीशर्ट की है, जिस पर 'एंड सो द एडवेंचर बिगिन्स' लिखा है.

@Instagram/ileana_official

वहीं, दूसरी तस्वीर में उनके गले में नजर आ रहे पेंडेंट पर 'मम्मा' लिखा हुआ है.

@Instagram/ileana_official

इलियाना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'कमिंग सून. अपने लिट्ल डार्लिंग से मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'

@Instagram/ileana_official

सेलेब्स और फैन्स इलियाना डिक्रूज को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं.

@Instagram/ileana_official

वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना को आखिरी बार 'द बिग बुल' में देखा गया था. 

@Instagram/ileana_official

उनकी आने वाली फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' है, जिसमें वह रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी.

@Instagram/ileana_official

बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आई ये एक्ट्रेस, लुक देख फैंस कर रहे शादी के लिए प्रपोज

@Instagram/jacquelinef143
Click Here