@instagram/bachchan
@instagram/bachchan
अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में हुआ था. एक्टर ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई व ग्रेजुएशन स्विट्जरलैंड से की.
अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा 'रिफ्यूजी' से साल 2000 में बॉलीवुड में कदम रखा, जिसे समीक्षकों और दर्शकों से भी खूब सराहना मिली.
@instagram/bachchan
'रिफ्यूजी' के बाद अभिषेक कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. 2003 में उनके करियर को 'मैं प्रेम की दिवानी हूं' से दोबारा जान मिली.
@instagram/bachchan
Image credit: Getty
'धूम' के जरिए अभिषेक बच्चन ने 2004 में अपनी छवि एक बेबाक पुलिस अफसर के रूप में भी बनाई. इसमें वह उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम के साथ नजर आए.
साल 2005 में अभिषेक बच्चन ने रानी मुखर्जी के साथ 'बंटी और बब्ली' फिल्म की, जो दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई.
@instagram/bachchan
अभिषेक बच्चन ने 'युवा' और 'सरकार' से भी वाहवाही बटोरी. 2007 में वह ऐश्वर्या राय के साथ 'गुरू' में नजर आए जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.
@instagram/bachchan
2008 में जहां अभिषेक बच्चन की 'द्रोना' बॉक्स ऑफिस पर फेल रही तो वहीं फिल्म दोस्ताना ने पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया था.
@instagram/bachchan
Image credit: Getty
2009 में अभिषेक बच्चन को 'पा' के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. 2010 के बाद अभिषेक की धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर, हाउसफुल 3 और मनमर्जियां सफल साबित हुईं.
अभिषेक बच्चन ने साल 2020 में 'ब्रीद: इंटू द शेडो' के जरिए डिजिटल डेब्यू किया. वहीं, जल्द ही एक्टर 'द बिग बुल' में नजर आने वाले हैं.
Image credit: Getty
एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए क्लिक करें
@instagram/bachchan