लाखों में है आराध्या की स्कूल फीस, यहीं से पढ़े हैं ये स्टार किड्स

Image Credit: Social Media

धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल हाल में अपने एनुअल डे की वजह से सुर्खियों में रहा.



इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और करन जौहर तक तमाम सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ था.


यहां पहुंचे वीआईपी मेहमानों की वजह थे उनके बच्चे. दरअसल बिग बी की पोती आराध्या और किंग खान के अबराम के अलावा यहां और भी स्टार किड्स पढ़ते हैं.


इनके अलावा सुहाना खान, आर्यन खान, श्रीदेवी की दोनों बेटियां, नीसा देवगन, सारा अली खान और कई इसी स्कूल से पढ़े हैं.


चलिए स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और पहले पढ़ चुके स्टूडेंट्स की बात तो कर ली. अब बात करते हैं कि इस स्कूल की फीस की.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से लेकर सातवीं तक की एनुअल फीस करीब 1.7 लाख रुपये है. मतलब की महीने का खर्च 14 हजार के आस-पास बैठेगा. आगे फीस और बढ़ती जाएगी.


आठवीं से लेकर 10वीं तक साल की फीस 1,85,000 रुपये है. वहीं IBTP बोर्ड की तरह सातवीं से लेकर आठवीं की फीस 9.65 लाख रुपये है. इस मोटी फीस के साथ साथ यहां फैसिलिटीज भी काफी वीआईपी मिलती हैं.

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here