आमिर खान को लग गई नई आदत, एक्टिंग छोड़ने की प्लानिंग तो नहीं ?

Image Credit: Social Media

आमिर खान इन दिनों अपनी बेटी इरा खान की शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.



इरा की शादी 3 जनवरी को होने वाली है और आमिर इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.


आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए आमिर खान पिछले काफी समय से कोई फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं.


खबर है कि आमिर फिलहाल स्क्रिप्ट और अलग अलग ऑफर्स सुन रहे हैं.


इसके अलावा आमिर खान ने कुछ नई हॉबी भी शुरू की हैं. ये आमिर के अब तक के काम से बिल्कुल हटके हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों आमिर खान मराठी सीख रहे हैं. वो इस भाषा पर काफी ध्यान दे रहे हैं.


आमिर की दूसरी नई हॉबी सिंगिंग है. आमिर खान इन दिनों सिगिंग क्लासेस ले रहे हैं. 


ये क्लासेस मजाक नहीं है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट रोजाना प्रैक्टिस यानी रियाज भी करते हैं. 


आमिर एक क्लासिकल म्यूजिक टीचर से ये क्लासेस ले रहे हैं. 

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here