Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

कौन हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी, देखें तस्वीरें

Image credit: Instagram 

आमिर खान इस महीने 14 मार्च यानी शुक्रवार को को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस साल वह 60 साल के हो जाएंगे. 

Image credit: Instagram 

इस खास मौके पर एक्टर ने मीडिया से भी मुलाकात की. यहां उन्होंने अपनी 25 साल पुरानी दोस्त गौरी के बारे में भी बात की. 

Image credit: Instagram 

प्रेस मीट के दौरान एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया. 

Image credit: Instagram 

उन्होंने कहा, "गौरी और मैं 25 साल पहले मिले थे और अब हम पार्टनर हैं. हम एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. हम डेढ़ साल से साथ हैं".

Image credit: Instagram 

आमिर ने कहा कि उन्होंने कल मुंबई स्थित अपने घर पर शाहरुख खान और सलमान खान से अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय कराया.

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि गौरी मूलरूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं.

Image credit: Instagram 

गौरी इस वक्त आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं. कई जगहों पर दोनों को एक साथ देखा गया है.

Image credit: Instagram 

गौरी का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र 6 साल बताई जा रही है.

Image credit: Instagram 

आमिर की पहली शादी फिल्म निर्माता रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं- जुनैद और आइरा खान

Image credit: Instagram 

उनकी दूसरी पत्नी का नाम किरण राव है, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी. 2021 में दोनों अलग हो गए थे. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here