रीना दत्ता बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पहली पत्नी हैं. आमिर और रीना शादी से पहले एक-दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे. आमिर खान और रीना दत्ता ने 18 अप्रैल 1986 को शादी की. शादी के समय आमिर केवल 21 साल के थे और रीना 19 साल की.