71 साल की इस खूबसूरत और टैलेंटेड एक्‍ट्रेस ने शेयर की बेटों संग थ्रोबैक पिक्‍चर, पेरेंटिंग के दिए टिप्‍स

@Instagram/thezeenataman

70 और 80 के दशक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर फिल्‍म इंड्रस्‍टी में नाम कमाने वाली एक्‍ट्रेस जीनम अमान ने अभी हाल ही मैं एक फोटो शेयर की है.

@Instagram/thezeenataman

इस फोटो में वह अपने दोनों बच्‍चों जहान और अजान के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही उन्‍होंने पेरेंटिंग पर अपने विचार भी साझा किए हैं.

@Instagram/thezeenataman

एक्‍ट्रेस ने सिंगल पेरेंट के रास्‍ते में आने वाली चुनौतियों को भी अपने पोस्‍ट में बखूबी बयां किया है.

@Instagram/thezeenataman

उनकी पहली शादी अभिनेता और निर्माता संजय खान से हुई थी. लेकिन, वे शादी के एक साल के अंदर ही अलग हो गए थे.

@Instagram/thezeenataman

बाद में उन्‍होंने मंज़र खान से शादी की थी,  जिनसे उनके दो बेटे अज़ान खान और जहान खान थे. हालांकि, दोनों बाद में अलग हो गए थे.

Image credit: Varinder Chawla

जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

 बचपन में ऐसी दिखती थीं आलिया भट्ट, मां ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, फैंस बोले- सो क्‍यूट

एक बार फिर निक्की तंबोली का दिखा बेहद स्टाइलिश अवतार

ईस्टर के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती की क्यूज फोटोज

और देखें

Click Here