इन 7 स्टार्स ने आज तक नहीं की शादी, एक तो फिल्मी दुनिया को कह चुका है अलविदा

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

सिंगल्स के ब्रैन्ड एंबेसडर कहे जाने वाले सलमान खान किसी का दिल तोड़ते तो किसी से तुड़वाते हुए आज तक सिंगल ही हैं. 

अक्षय खन्ना 50 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह अपने अकेलेपन को बहुत इन्जॉय करते हैं और उन्हे शादी में
दिलचस्पी नहीं है.

अमीषा पटेल के घर भी अभी तक शादी की शहनाई नहीं बजी है. 

अभय देओल भी बॉलीवुड की सिंगल ब्रिगेड के ही सदस्य हैं.

मशहूर एक्ट्रेस तब्बू भी आज तक सिंगल हैं.

2 बेटियों की लीगल मदर होने के बावजूद सुष्मिता खुद सिंगल हैं. सुष्मिता का नाम कई सेलेब्स से जुड़ा लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची.

उदय चोपड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी दूरी बनाए हुए हैं और शादी के मंडप से भी अभी तक दूर हैं.