सतीश कौशिक के वो 5 यादगार किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते
Red Box

सतीश कौशिक के वो 5 यादगार किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते

@Instagram/satishkaushik2178

logo
सतीश कौशिक के वो 5 यादगार किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते

जाने भी दो यारों (1983)
कुंदन शाह की इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अशोक का किरदार निभाया था और इसे खूब पसंद भी किया गया. कौशिक की डेब्यू फिल्म भी थी.

@Instagram/satishkaushik2178

logo
सतीश कौशिक के वो 5 यादगार किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते

मिस्टर इंडिया (1987)
शेखर कपूर निर्देशित इस फिल्म में वह कैलेंडर के रोल में दिखे थे. यह किरदार इतना प्यारा था कि सबकी जेहन में छप गया. 

@Instagram/satishkaushik2178

logo
सतीश कौशिक के वो 5 यादगार किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते

राम लखन (1989)
सुभाष घई की इस सुपरहिट फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था. इसमें काशीराम के किरदार को खूब प्यार मिला था. 

@Instagram/satishkaushik2178

logo

साजन चले ससुराल (1996)
डेविड धवन की इस फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है. फिल्म में मुत्थू स्वामी के किरदार में नजर आए सतीश कौशिक सभी के जेहन में रच-बस गए थे.

@Instagram/satishkaushik2178

logo

मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी (1997)
इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. फिर चंदा मामा की गीली पुच्ची को कैसे भुलाया जा सकता है. यह किरदार सतीश कौशिक ने ही निभाया था.

@Instagram/satishkaushik2178

logo
Pathaan, Pathaan Box Office Collection Day 15, Pathaan Day 15, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham

@Instagram/rubinadilaik

Click Here