सतीश कौशिक के वो 5 यादगार किरदार जो कभी भुलाए नहीं जा सकते

@Instagram/satishkaushik2178

जाने भी दो यारों (1983)
कुंदन शाह की इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अशोक का किरदार निभाया था और इसे खूब पसंद भी किया गया. कौशिक की डेब्यू फिल्म भी थी.

@Instagram/satishkaushik2178

मिस्टर इंडिया (1987)
शेखर कपूर निर्देशित इस फिल्म में वह कैलेंडर के रोल में दिखे थे. यह किरदार इतना प्यारा था कि सबकी जेहन में छप गया. 

@Instagram/satishkaushik2178

राम लखन (1989)
सुभाष घई की इस सुपरहिट फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था. इसमें काशीराम के किरदार को खूब प्यार मिला था. 

@Instagram/satishkaushik2178

साजन चले ससुराल (1996)
डेविड धवन की इस फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है. फिल्म में मुत्थू स्वामी के किरदार में नजर आए सतीश कौशिक सभी के जेहन में रच-बस गए थे.

@Instagram/satishkaushik2178

मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी (1997)
इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. फिर चंदा मामा की गीली पुच्ची को कैसे भुलाया जा सकता है. यह किरदार सतीश कौशिक ने ही निभाया था.

@Instagram/satishkaushik2178

@Instagram/rubinadilaik

Click Here