महात्मा गांधी
पर बनीं
फिल्में

Image credit: Getty

'गांधी' ब्रिटिश-इंडियन फिल्म है. यह फिल्म रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्मित और निर्देशित थी.

फिल्म में एक्टर बेन किंग्सले ने गांधी की भूमिका निभाई थी और उनकी दुनिया भर में इस किरदार की वजह से पहचान बनी.

Image credit: Getty

'गांधी' फिल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे, जिसमें रिचर्ड एटेनबरो को बेस्ट डायरेक्टर और बेन किंस्ले को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.

Image credit: Getty

यूं तो ज्यादातर फिल्म महात्मा गांधी जी के जीवन पर बनीं थीं, हालांकि,फिल्म गांधी माई फादर (2007), उनके बेटे हीरालाल गांधी की जिंदगी पर आधारित है.

फिल्म में अक्षय खन्ना ने 'हीरालाल गांधी' का किरदार निभाया था, फिल्म को फिरोज अब्बास खान ने निर्देशित किया था.

Image credit: Getty

'द मेकिंग ऑफ महात्मा' को भारत और साउथ अफ्रीका ने मिलकर बनाया था. यह फिल्म महात्मा गांधी के साउथ अफ्रीका में बिताए गए 21 सालों की जिंदगी पर आधारित थी.

फिल्म गांधी टू हिटलर (2011) कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 'वर्ल्ड वॉर 2' पर आधारित थी. इस फिल्म में दो बिल्कुल ही अलग किरदार 'महात्मा गांधी' और 'हिटलर' को दिखाया गया था.

कमल हासन स्टारर फिल्म हे राम (2000) भारत के बंटवारे पर आधारित थी, इसमें शाहरुख खान भी थे, और फिल्म ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.

लगे रहो मुन्ना भाई (2003) में संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म 'गांधीगिरी' पर आधारित थी. फिल्म में 'मुन्ना भाई' को महात्मा गांधी की आत्मा दिखाई देती है.

अनुपम खेर और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' (2005) महात्मा गांधी पर आधारित नहीं है. बल्कि यह फिल्म एक रिटायर्ड प्रोफेसर की जिंदगी पर आधारित है.

और खबरों के लिए

          क्लिक करें