Background Image

Anand Kashyap 
Photo- Social Media

19 साल की उम्र में 21 हिट फिल्में,  श्रीदेवी से भी बड़ी स्टार बनने वाली थी ये एक्ट्रेस

Background Image

Photo- Social Media



दिव्या भारती 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर के साथ काम किया है.

Background Image

Photo- Social Media



1988 में दिव्या मुंबई के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में थीं, जब उन्हें नंदू तोलानी ने साइन किया था. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म कैंसिल हो गई. 

Background Image

Photo- Social Media



बाद में दिव्या भारती ने 1990 में 16 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

Photo- Social Media



1993 में दिव्या भारती की दुखद मौत तक उनका करियर उड़ान भर रहा था. अपनी पहली फिल्म के बाद दिव्या हर निर्देशक की पहली पसंद बन गईं.

Photo- Social Media



अपने अभिनय करियर के सिर्फ दो साल में दिव्या ने 21 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 13 सुपरहिट और 8 हिट रहीं. अकेले 1992 में दिव्या ने 12 फिल्मों में काम किया और एक रिकॉर्ड बनाया. 

Photo- Social Media



उनके निधन के बाद दिव्या के साथ बनाई जाने वाली 12 और फिल्में दूसरी अभिनेत्रियों को दे दी गईं, जिनमें श्रीदेवी और करिश्मा कपूर शामिल थीं. 

Photo- Social Media



अपने पूरे करियर के दौरान दिव्या ने शाहरुख खान और सुनील शेट्टी अभिनेताओं के साथ भी काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौर में दिव्या एक फिल्म के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती थीं.

Photo- Social Media



दिव्या भारती के लिए साल 1993 की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि, उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. 

Photo- Social Media



1993 में दिव्या क्षत्रिय में नजर आईं. अप्रैल 1993 में दिव्या की अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई.