Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

1994 मिस यूनिवर्स से लेकर अब तक, कितनी बदलीं सुष्मिता सेन

Image credit: Instagram 

19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स ने साल 1994 में 21 मई को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता.

Image credit: Instagram 

एक्ट्रेस ने साल 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद वह 1999 में 'बीबी न. 1' में नजर आईं.

Image credit: Instagram 

सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म में सुष्मिता के काम को नोटिस किया गया और उनके करियर ने उड़ान भरी.

Image credit: Instagram 

बॉलीवुड से लेकर ओटीटी में काम चुकीं सुष्मिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.

Image credit: Instagram 

2020 में सुष्मिता की ओटीटी सीरीज आर्या आई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया, जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं.

Image credit: Instagram 

सुष्मिता का नाम शादीशुदा फिल्म मेकर विक्रम भट्ट से लेकर ललित मोदी और रोहमन शॉल तक से जुड़ चुका है.

Image credit: Instagram 

विक्रम भट्ट के अलावा सुष्मिता एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी लंबे समय तक रिश्ते में रही थीं.

Image credit: Instagram 

सुष्मिता सेन ने 'मैं हूं ना', 'मैंने प्यार क्यूं किया', 'बीवी नंबर वन', 'सिर्फ तुम', 'आंखें', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्में की हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here