बॉलीवुड में जानवरों पर
फिल्में

राजेश खन्ना की फिल्म में हाथी और इंसान की जो दोस्ती दिखाई गई है, वह बेमिसाल है. फिल्म सुपरहिट रही थी.

हाथी मेरे साथी (1971 )

रीना रॉय, सुनील दत्त, जितेंद्र और फिरोज खान की इस मल्टीस्टारर फिल्म में नागिन का बदला दिखाया गया था.

नागिन (1976 )

फिल्म में डॉगी टफी ने माधुरी दीक्षित और सलमान खान के प्यार में एक अहम भूमिका निभाई है. उस छोटे से रोल ने फिल्म में डॉगी को यादगार भी बना दिया.

हम आपके हैं कौन (1994)

कुली में अमिताभ बच्चन के साथ एक बाज ने भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसका नाम अल्लाह रक्खा था.

कुली (1983)

सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर इस फिल्म में कबूतर का काफी अहम किरदार था. दोनों के प्यार के बीच कबूतर एक कड़ी था.

मैंने प्यार किया (1989)

जैकी श्रॉफ की इस फिल्म में मोती नाम के डॉगी ने भी अहम किरदार निभाया था. फिल्म में डॉगी ने विलेन से अपने मालिक की क्रूर हत्या का भी बदला लिया था.

तेरी मेहरबानियां (1985)

गोविंदा स्टारर ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म में एक बंदर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.

आंखें (1993)

इस फिल्म में बच्चों का ग्रुप एक डॉगी को बचाने के लिए खूब प्रयास करता है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

चिल्लर पार्टी (2011)

जोया अख्तर की कॉमेडी ड्रामा दिल धड़कने दो में फिल्म की कहानी एक डॉगी ने सुनाई थी, जिसकी आवाज आमिर खान ने दी थी.

दिल धड़कने दो (2015)

इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ डॉगी ने मुख्य भूमिका अदा की थी, जिसका नाम एंटरटेनमेंट था.

एंटरटेनमेंट (2014)

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें