बॉलीवुड स्टार्स
के साइड
बिजनेस
Image credit: Getty
सुनील शेट्टी ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के साथ बिजनेस में भी सिक्का जमाया है. उनके बिजनेस में रेस्टोरेंट, नाइट क्लब और पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन हाउस शामिल है.
Image credit: Getty
फिल्मों से इतर अपने ब्रांड और एनजीओ 'बीईंग ह्यूमन' के लिए सलमान खान खूब जाने जाते हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम सलमान खान प्रोडक्शन है.
Image credit: Getty
Image credit: Getty
मिथुन चक्रवर्ती सिनेमा की दुनिया में धूम मचाने के अलावा हॉस्पिटैलिटी और एजुकेशनल सेक्टर की बड़ी कंपनी मोनार्क ग्रुप के मालिक हैं.
Image credit: Getty
ट्विंकल खन्ना एक बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस कीं और साथ ही वह होम डेकोर कंपनी 'द व्हाइट विंडो' भी चलाती हैं
Image credit: Getty
सुष्मिता सेन का दुबई में एक जूलरी ब्रांड भी है, मुंबई में किचन आउटलेट भी है.
Image credit: Getty
शाहरुख खान मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन हैं. वे आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के भी मालिक हैं.
Image credit: Getty
करिश्मा कपूर ई-कॉमर्स पोर्टल चलाती हैं, जिसपर मदर केयर और बेबी से जुड़े उत्पाद बेचे जाते हैं.
Image credit: Getty
शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में डीवीडी स्पा सेंटर शुरू किया था. वह S2 नाम के एक परफ्यूम ब्रांड को भी मैनेज करती हैं. वे आईपीएल टीम की भी को-ऑनर रह चुकी हैं.
Image credit: Getty
आमिर खान प्रोड्यूसर भी हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'आमिर खान प्रोडक्शन' है.
Image credit: Getty
लारा दत्ता का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम है 'भीगी बसंती'. इसके अलावा उनका स्किनकेयर ब्रांड भी है.
Image credit: Getty
क्लिक करें