Byline: Shikha Sharma

27/11/2024

अंग्रेजी उच्चारण को सुधारने के 10 सुझाव

Image credit: Lexica

सही इंग्लिश का उच्चारण आज की जरूरत बन चुका है, ऐसे में आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में, जो आपके काम आ सकते हैं.

Image credit: Lexica

नेटिव स्पीकर्स को सुनें: सही प्रोनाउंसिएशन और साउंड को समझने के लिए ध्यान से सुनें.

Image credit: Lexica

अपनी रिकॉर्डिंग करें: अपनी बात रिकॉर्ड करें और उसे नेटिव प्रोनाउंसिएशन से मैच करें.

Image credit: Lexica

धीरे और साफ बोलें: जल्‍दी-जल्‍दी बोलने से हम गलत उच्‍चारण करने लगते हैं, इसलिए आराम से बोलें.

Image credit: Lexica

टंग ट्विस्टर की प्रैक्टिस करें: मुश्किल शब्दों और साउंड पर कंट्रोल करने में ये मददगार हो सकती है.

Image credit: Lexica

वर्ड को छोटे पार्ट में तोड़ें: सही प्रोनाउंसिएशन सीखने के लिए शब्‍दों को छोटे हिस्‍सों में तोड़ना जरूरी है.

Image credit: Lexica

वर्ड पर लगने वाले प्रेशर और स्‍टाइल पर ध्यान दें: यह आपकी स्पीकिंग को नेचुरल बनाता है.

Image credit: Lexica

फोनेटिक चार्ट यूज करें: वर्ड के सही प्रोनाउंसिएशन को समझने में फोनेटिक चार्ट फायदेमंद होता है.

Image credit: Lexica

मुंह और जीभ की हरकत पर ध्यान दें: साउंड बनाते समय उनका सही तरीके से यूज करें.

Image credit: Lexica

फिल्में और म्यूजिक सुनें: रोज़मर्रा की इंग्लिश सीखने का सबसे बढ़िया तरीका यही है.

Image credit: Lexica

शैडोइंग की प्रैक्टिस करें: शैडोइंग का मतलब है नेटिव स्पीकर्स की तरह बोलने की प्रैक्टिस करना.

Image credit: Lexica

ऑनलाइन डिक्शनरी यूज करें: ऑडियो के साथ वर्डस के सही प्रोनाउंसिएशन को चैक करते रहें.

और देखें

Amazon sale: यहां है किचन का वो सामान, जो खाना बनाना कर देगा आसान

विदेश में पढ़ाई-काम को ऐसे बैलेंस करें स्‍टूडेंट

पब्लिक स्‍पीकर में होते हैं ये 10 गुण

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here