Image credit: Getty
जिनेदिन जिदान: फुटबॉल का जादूगर
जिनेदिन जिदान का जन्म दक्षिण फ्रांस स्थित मार्सिले में 23 जून 1972 को हुआ था.
Image credit: Getty पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े जिदान ने गरीबी में बचपन गुजारा है. उनके पिता गार्ड की नौकरी करते थे.
Image credit: Getty मात्र 5 साल की उम्र में जिदान ने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और 10 साल की उम्र में एक स्थानीय क्लब से जुड़ गए थे.
Image credit: Getty 1996 में उन्होंने इटली के क्लब जुवेंटस के साथ करार किया. क्लब ने उन्हें 3 मिलियन यूरो में खरीदा था.
Image credit: Getty 1998 वर्ल्डकप फाइनल में जिदान के दो लाजवाब गोल की बदौलत फ्रांस ने पहली बार विश्व कप जीता था.
Image credit: Getty 2006 वर्ल्ड कप फाइनल में इटली के मातेराजी को सर से मारने के चलते जिदान मैच से बाहर हो गए और फ्रांस को हार झेलनी पडी.
Image credit: Getty फ्रांस के लिए जिदान ने 108 मैचों में 31 गोल दागे हैं. इसके अलावा जिदान ने 506 क्लब मैचों में 95 गोल भी किये हैं.
Image credit: Getty जिदान बतौर रियाल मैड्रिड खिलाड़ी काफी सफल रहे जबकि इस क्लब में बतौर कोच उन्होंने रिकॉर्ड तीन चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty