Zakir Hussain
Band
Image credit: Getty

जाकिर हुसैन: पद्मश्री से ग्रैमी तक

Zakir Hussain playing tabla
Band

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने टैलेंट के दम पर लोकप्रियता तो हासिल की ही, आइये जानें उनके जीवन से जुड़ी खास बातें.

Image credit: Getty
Zakir Hussain smiles for a pose
Band

जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च, 1951 को मुंबई के माहिम में हुआ. उनके पिता अल्ला रक्खा और मां का नाम बावी बेगम था.

Image credit: Getty
Zakir Hussain plays in a concert

उनके पिता ने उन्हें 3 साल की उम्र से 'पखावज' सिखाना शुरू किया था. उन्होंने पहला कॉन्सर्ट 7 साल की उम्र में किया.

Image credit: Getty

जाकिर हुसैन ने पंडित रवि शंकर, उस्ताद विलायत खान, उस्ताद अली अकबर खान, पंडित हरी प्रसाद चौरसिया जैसे कई कलाकारों 
 के साथ काम किया.

Image credit: Getty

तबला बजाने की कला के कारण जाकिर हुसैन ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब पहचान हासिल की.

Image credit: Getty

जाकिर हुसैन ने 1973 में एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' में जॉर्ज हैरिसन और 'हार्ड वर्क' में जॉन हैंडी के साथ काम किया.

Image credit: Getty

1991 में जाकिर हुसैन की प्लानेट ड्रम एल्बम रिलीज हुई, जिसे बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम होने के नाते ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

Image credit: Getty

2016 में जाकिर हुसैन को कई संगीतकारों संग पूर्व राष्ट्रपति ओबामा द्वारा इंटरनेशनल जैज डे पर भी व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया था.

Image credit: Getty

जाकिर हुसैन को पद्मश्री, पद्मभूषण, इंडो अमेरिकन, संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ट और दो बार ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Ndtv.in