Image credit: Getty

यजुवेंद्र चहल: शतरंज से क्रिकेट तक

आईपीएल में राजस्थान के लिए खेल रहे यजुवेंद्र चहल शानदार फार्म में हैं. चहल लीग के 22वें मैच के बाद पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं.

Image credit: Getty

चहल ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा कि 2013 में मुंबई के लिए खेलने के दौरान उन्हें एक खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल से लटका दिया था.

Image credit: Getty

चहल ने बताया कि मैच के बाद खिलाड़ियों के गेट टुगेदर के दौरान उनके साथ यह घटना हुई थी. चहल ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया.

Image credit: Getty

चहल के साथ साल 2011 में इसी तरह की एक घटना हुई थी. उनके हाथ पैर बांध कर और मुंह पर टेप लगाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था.

Image credit: Getty

साल 2011 में जेम्स फ्रैंकलिन और एंड्रयू साइमंड्स ने नशे की हालत में चहल के साथ ऐसा किया था. चहल ने इसे लेकर एक एक पॉडकास्ट में बताया था.

Image credit: Getty

भारत के लिए 61 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके यजुवेंद्र चहल वनडे में 104 और टी20 आई में 68 विकेट चटका चुके हैं.

Image credit: Getty

चेस से अपना खेल करियर शुरू करने वाले चहल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी से चर्चा में आए थे. साल 2009 में हुए टूर्नामेंट में उन्होंने 34 विकेट झटके थे.

Image credit: Getty

आईपीएल में 118 मैचों में 150 विकेट झटक चुके चहल को 2011 में मुंबई ने ख़रीदा था और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच से डेब्यू किया था.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty