Indian Idol: अब तक के विनर

@instagram/abhijeetsawant73

इडियन आइडल का पहला सीजन अभिजीत सावंत ने जीता था. अभिजती जकार्ता में आयोजित एशियन आइडल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहे थे. 

@instagram/abhijeetsawant73

इंडियन आइडल का दूसरा सीजन संदीप आचार्य के नाम रहा. लेकिन 15 दिसंबर 2015 को पीलिया के कारण उनका निधन हो गया.

Image credit: Getty

प्रशांत तमांग ने इंडियन आइडल का तीसरा सीज़न जीता था. तमांग नेपाली फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं.

@instagram/prashanttamangofficial

सौरभी देबबर्मा इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाली पहली महिला थीं. सौरभी भारत और विदेशों में कई कॉन्सर्ट में भी परफॉर्म कर चुकी हैं. 

@instagram/sourabheedebbarmasb

इंडियन आइडल का पांचवा सीजन श्रीरामा चंद्रा ने जीता.  वह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में गाना गा चुके हैं.

@instagram/sreeramachandra5

विपुल मेहता ने इंडियन आइडल सीजन 6 का खिताब जीता. विपुल का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है.

@instagram/vipulmehtaofficial

पहली जूनियर इंडियन आइडल बनीं अंजना ने अपनी गायिकी से सबका दिल जीत लिया.

@instagram/anjanapadmanabhanofficial

दूसरी जूनियर इंडियन आइडल अनन्‍या 'एम एस धोनी' और 'बेबी' फिल्मों में गाना गा चुकी हैं.

@instagram/ananyasritamnanda

एलवी रेवंत ने इंडियन आइडल सीजन 9 जीता. वह स्पाइसी सिंगर और रॉक स्टार जैसी कई अन्य प्रतियोगिताएं भी जीत चुके हैं.

@instagram/singerrevanth

इंडियन आइडल का सीजन 10 सलमान अली ने जीता था. उनकी गायकी को दर्शकों और जजों ने काफी सराहा.

@instagram/officialsalman.ali

भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी ने सीजन 11 अपने नाम किया. उन्‍होंने हजारों भारतीयों का दिल जीतकर इस शो में सफलता पाई.

@instagram/sunny_hindustaniofficial

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

@instagram/abhijeetsawant73