@instagram/palaktiwarii
@instagram/vikrantmassey

विक्रांत मैसी का बॉलीवुड सफर

विक्रांत का जन्म 3 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था.

@instagram/vikrantmassey

विक्रांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो ‘कहां हूं मैं' से की थी. इसके बाद वो कई टीवी सीरियल में नज़र आए. 

@instagram/vikrantmassey

धर्म वीर, बालिका वधू, बाबा ऐसा वर ढूंढो, कबूल है जैसे टीवी धारावाहिकों में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. 

@instagram/vikrantmassey

विक्रांत ने साल 2013 में फिल्म 'लुटेरा' में एक छोटी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. 

@instagram/vikrantmassey

विक्रांत ने दिल धड़कने दो, हाफ गर्लफ्रेंड, छपाक जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. इन फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में नई पहचान दिलाई. 

@instagram/vikrantmassey

विक्रांत को 2018 में आई वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर से बड़ी कामयाबी मिली. यहां से उन्हें कई और वेब सीरीज़ के भी ऑफर मिलने लगे. 

@instagram/vikrantmassey

विक्रांत ने इसके अलावा क्रिमिनल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल जैसी बेहतरीन वेब सीरीज़ में भी काम किया है. 

Image credit: Getty

सक्सेसफुल करियर के साथ-साथ हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपनी करीबी दोस्त शीतल ठाकुर से शादी रचाई है.

@instagram/vikrantmassey

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉन इन करें

@instagram/vikrantmassey