@instagram/palaktiwarii Image credit: Getty
ऑस्कर 2022 में चमके ये सितारे
माया रूडोल्फ ऑरेंज कलर की इस ड्रेस में कमाल लग रही हैं. ड्रेस के कॉर्नर्स पर लगे फेदर उनकी लुक को खास बना रहे हैं.
Image credit: Getty
ऑस्कर के लिए जूलियन हफ़ का ये लुक कमाल का है. येलो कलर के इस गाउन में जूलियन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं.
Image credit: Getty
आस्कर में निकोल किडमैन ग्रे कलर के इस पफी वेस्ट गाउन में छा गईं. लाइट ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपनी लुक को कम्पलीट किया है.
Image credit: Getty
ब्लैक टक्सीडो में विल स्मिथ काफी हैंडसम लग रहे हैं. रेड कार्पेट के लिए उनका ये लुक काफी इम्प्रेसिव साबित हुआ.
Image credit: Getty
क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपने इस कैजुअल बॉसी लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. ऑस्कर में उनकी एंट्री कमाल की रही.
Image credit: Getty
लाइट ब्लू कलर के टक्सीडो सूट के साथ कोडी स्मिट-मैकफी का रेड कार्पेट स्टाइल गज़ब का रहा. वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.
Image credit: Getty
एमिलिया जोन्स के इस वेस्ट कट गाउन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ड्रेस के साथ उनका हाई बन हेयर स्टाइल काफी जच रहा है.
Image credit: Getty
किर्स्टन डंस्ट पिंक कलर के इस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लुक के साथ उनका ऑस्कर रेड कारपेट वॉक स्टनिंग रहा.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉन इन करें
Image credit: Getty