Image credit: Getty
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद डब्ल्यूटीए टेनिस 2022 सीजन के अंत में संन्यास लेने की घोषणा की.
Image credit: Getty मुंबई में 15 नवंबर 1986 को जन्मीं सानिया मिर्जा ने डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में तीन-तीन ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं.
Image credit: Getty 2013 में ही सिंगल्स से रिटायरमेंट ले चुकीं सानिया ने मिक्स्ड डबल्स में यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किए हैं.
Image credit: Getty महज 6 साल की उम्र से टेनिस खेलने की शुरूआत करने वाली सानिया ने भारत के सफल टेनिस प्लेयर सीके भूपति से टेनिस की शुरुआती कोचिंग ली है.
Image credit: Getty सानिया को केवल 18 साल की उम्र में 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. डब्ल्यूटीए ने उन्हें 2005 में 'न्यूकमर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया.
Image credit: Getty साल 2009 में सानिया और महेश भूपति की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. सानिया ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं.
Image credit: Getty साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया मिर्जा ‘पद्मश्री' सम्मान पाने वालीं सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है.
Image credit: Getty यूएस ओपन के सिंगल्स मुकाबलों के चौथे दौर तक पहुंचने वाली एकमात्र टेनिस खिलाड़ी सानिया को 2015 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से नवाजा गया था.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty