नवाजुद्दीन: ‘वॉचमैन' से बने ‘सुपरस्टार'
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में हुआ था.
Image credit: Getty साल 1999 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार आमिर खान की फिल्म सरफरोश में आतंकवादी का रोल निभाते नज़र आए थे.
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui इसके बाद वो 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में नज़र आए.
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui नवाजुद्दीन की किस्मत साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से चमकी. इस फिल्म में उन्होंने फैजल खान का किरदार निभाया था.
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक नई पहचान मिली.
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'मांझी' में उन्होंने दशरथ मांझी का किरदार निभाया जो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था.
Image credit: Getty नवाजुद्दीन सिद्दिकी 'सेक्रेड गेम्स' और 'मैक माफिया' जैसी बेव सीरीज में अपने रोल की छाप छोड़ी है.
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दिकी आने वाली फिल्म 'बोले चूड़ियां' में काम करते दिखेंगे.
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Instagram/@nawazuddin._siddiqui