वलीमा में स्वरा भास्कर के लुक ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस के स्टाइल पर फैंस हुए फिदा
Twitter/Swara Bhasker
स्वरा भास्कर ने अभी हाल ही में अपने वलीमा की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Twitter/Swara Bhasker
स्वरा ने लॉन्ग स्लीव का अनारकली सूट पहना था जिसमें फ्लावर और सजावटी पैटर्न में गोल्ड, पिंक और ग्रीन रंग की कशीदाकारी सेक्विन और धागे का काम किया गया था.
Twitter/Swara Bhasker
स्वरा ने अली जीशान थिएटर स्टूडियो से डिजाइनर अली जीशान की पोशाक पहनी थी.
Twitter/Swara Bhasker
वहीं स्वरा के पति फहद का आउटफिट भी डिजाइनर अली जीशान द्वारा ही डिजाइन किया गया था.
Twitter/Swara Bhasker
ज्वेलरी के लिए स्वरा ने चोकर नेकलेस और ग्रीन स्टोन वाले ईयररिंग्स पहने थे. बालों में लगा मांग टिका उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा था.
Twitter/Swara Bhasker
वलीमा के दौरान कपल काफी खुश नजर आया. पार्टी के दौरान दोनों का बॉन्ड साफ नजर आ रहा था.
Twitter/Swara Bhasker
स्वरा के इस लुक की यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Twitter/Swara Bhasker
दिलबर गर्ल NORA ने स्टेज पर दिखाया रेड ग्लैम लुक, एटीट्यूड पर फिदा हुए फैन्स
Instagram/@norafatehi
Click Here