कार्डियक अरेस्ट के बाद सुष्मिता सेन ने खुद किया था डॉक्टरों को कॉल, भाभी चारू असोपा का खुलासा

@Instagram/sushmitasen47

इस साल मार्च में हार्ट अटैक के बारे में बताकर सुष्मिता सेन ने पूरी फिल्म इंडस्‍ट्री को हैरान कर दिया था.

@Instagram/sushmitasen47

ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्‍यू में, सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने खुलासा किया है कि सुष्मिता ने कार्डियक अरेस्ट के बारे में अपने परिवार को बताने से पहले खुद डॉक्टरों को फोन किया था.

@Instagram/asopacharu

हार्ट अटैक के समय सुष्मिता सेन जयपुर में अपनी वेब सीरीज 'आर्या 3' की शूटिंग कर रही थीं.

@Instagram/asopacharu

चारू ने ईटाइम्स को बताया, “इसके बारे में परिवार में किसी को नहीं पता था क्योंकि मुझे लगता है कि दीदी ने किसी को नहीं बताया था." 

@Instagram/sushmitasen47

चारू ने कहा, जब ये हुआ तो वो जयपुर में थीं और इससे पहले कि वो किसी को कुछ बता पातीं, उन्होंने ख़ुद ही डॉक्टर्स को कॉल कर दिया.

@Instagram/sushmitasen47

चारू ने कहा, जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने अपनी सास को फोन किया. उन्होंने मुझे बताया कि अब सुष्मिता ठीक हैं. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी और हर कोई हैरान था.

@Instagram/sushmitasen47

और देखें

रेस्टोरेंट लॉन्च पार्टी में Mouni roy का दिखा ग्लैमरस अवतार

सारा से पहले ऐश्वर्या, विद्या  भी दिखा चुकी हैं Cannes में देसी अंदाज़

Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर दिखा Mrunal Thakur का लेडी बॉस अंदाज़

MONALISA ने शेयर की तस्वीरें, फैन्स कर रहे जमकर तारीफ

Click Here