सुरभि चंदना: अनिका से नागिन तक

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली सुरभि चंदना ने आज 'अनिका' और 'नागिन' के तौर पर खूब पहचान बनाई है.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

टीवी की नागिन सुरभि चंदना का जन्म 11 सितंबर, 1989 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस ने एमबीए किया है.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

एमबीए के बाद सुरभि ने एक्टिंग में करियर बनाना चाहा और 2009 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से डेब्यू किया.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

'तारक मेहता' के बाद सुरभि ने स्टार प्लस के सीरियल 'एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी' में सुजैन का किरदार निभाया.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

सुरभि ने 2014 से 2015 तक जीटीवी के सीरियल 'कुबूल है' में हया का किरदार निभाया, जिसके जरिए वह सुर्खियों में आ गई थीं.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

'कुबूल है' के बाद सुरभि ने 'इश्कबाज' में अनिका के रूप में एंट्री की. इस रोल ने सुरभि के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

सुरभि को अनिका के किरदार के लिए इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड, गोल्ड अवॉर्ड और एशियन व्यूअर्स टेलीविजन अवॉर्ड भी मिला.

Image credit: Getty

2019 में सुरभि चंदना ने ईशानी के रूप में स्टार प्लस के सीरियल 'संजीवनी' के जरिए वापसी की. हालांकि, शो जल्द ही बंद हो गया.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

सुरभि कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो 'नागिन 5' में बानी शर्मा की भूमिका अदा कर चुकी है.

Image credit: Instagram/@officialsurbhic

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Instagram/@officialsurbhic