नेहा कक्‍कड़ ऐसे बनीं सिंगिंग स्‍टार

@instagram/nehakakkar

6 जून,1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में जन्‍मी नेहा कक्क्ड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

@instagram/nehakakkar

नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र में गायकी शुरू की और 16 साल की उम्र तक भजन संध्या करती थीं. 

@instagram/nehakakkar

नेहा की बड़ी बहन सोनू कक्कड़, एक सिंगर हैं. वहीं उनके भाई टोनी कक्कड़ एक म्यूजिक डायरेक्टर है. 

@instagram/nehakakkar

नेहा कक्‍कड़ ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के हौली पब्लिक स्कूल से की थी.

@instagram/nehakakkar

नेहा कक्कड़ ने 2008 में एल्बम 'नेहा द रॉकस्टार' से अपने गाने की शुरुआत की थी. 

@instagram/nehakakkar

नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था, हालांकि वह शो जीत नहीं पाईं थीं.

@instagram/nehakakkar

साल 2014 में नेहा का एक गाना ‘मनाली ट्रांस' जबरदस्त हिट हुआ. इसके ब बाद नेहा कई हिट गाने दे चुकी हैं.

@instagram/nehakakkar

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी.

@instagram/nehakakkar

नयाका मई 2020 में यूनीकार्न स्टार्टअप यानी 1 अऱब डॉलर से ज्यादा पूंजी वाली कंपनी बनी

@instagram/nehakakkar

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

@instagram/nehakakkar