श्रिया सरन का फिल्मी सफर 

@Instagram/shriya_saran1109 

श्रिया का जन्म 11 सितम्बर 1982 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार में हुआ था. 

@Instagram/shriya_saran1109 

श्रिया के पिता भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में कार्यरत हैं, और उनकी माता एक अध्यपिका हैं. 

@Instagram/shriya_saran1109 

श्रिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई हरिद्वार से पूरी की, जिसके बाद वह स्नातक के लिए दिल्ली चली गईं. 

@Instagram/shriya_saran1109 

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से लिट्रेचर में स्नातक किया है. 

@Instagram/shriya_saran1109 

श्रिया ने कथक डांस में पारंगत होने के लिए शोवना नारयण से ट्रेनिंग भी ली है. 

@Instagram/shriya_saran1109 

श्रिया ने ‘टैगोर' फिल्म से तेलगु फिल्मों में डेब्यू किया था. यह फिलम ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. 

@Instagram/shriya_saran1109 

इसके बाद श्रिया साउथ इंडिया की टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई थीं. 

@Instagram/shriya_saran1109 

श्रिया ने 'तुझे मेरी कसम',  'शिवाजी द बॉस', 'दृश्यम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है. 

@Instagram/shriya_saran1109 

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

@Instagram/shriya_saran1109 
Click Here