Image credit: Getty

गैराज में शुरू हुई थी शिव नाडर की HCL

'टेक टाइटन' कहे जाने वाले भारतीय बिज़नेसमैन शिव नाडर 23.5 बिलियन नेटवर्थ के साथ देश के टॉप 3 अरबपतियों में से एक हैं.

Image credit: Getty

देश में कंप्यूटर सिस्टम्स इंडस्ट्री की जगह बनाने वाले नाडर ने '70 के दशक में HCL Technology शुरू की थी, और वही HCL के चेयरमैन और CSO हैं.

Image credit: Getty

1976 में HCL गैराज में शुरू हुई थी और वहां 'Televista' कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनता था, बाद में यही IT हार्डवेयर कंपनी बनी.

Image credit: Getty

दिलचस्प है कि 1945 में जन्मे नाडर की स्कूली शिक्षा तमिल में हुई थी और उन्होंने 22 साल की उम्र तक इंग्लिश बोलना भी शुरू नहीं किया था.

Image credit: Getty

पद्मभूषण से नवाज़े गए नाडर परोपकार के लिए भी मशहूर हैं. वह अपनी संपत्ति से 662 मिलियन डॉलर शिव नाडर फाउंडेशन को दे चुके हैं.

Image credit: Getty

पिछले कुछ सालों में उन्होंने HCL की 2.5% इक्विटी 585 करोड़ में बेचकर पूरा पैसा फिलेन्थ्रॉपिक प्रोजेक्ट्स में लगाया है. उनका जोर एजुकेशन पर है.

Image credit: Getty

HCL फ्रेशर्स को मौका देती है और उन्हें जॉब के लिए तैयार करती है. कंपनी में 49 देशों के 1,50,000 लोग नौकरी करते हैं.

Image credit: Getty

अब नाडर पूरी तरह मुफ्त आवासीय स्कूलों, शिव नाडर यूनिवर्सिटी और अपनी पत्नी किरन नाडर के नाम से बने प्राइवेट आर्ट म्यूजियम पर फोकस कर रहे हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty