Image credit: Getty

शेन वॉर्न: कलाई का जादूगर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. शेन वार्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.

Image credit: Getty

वॉर्न पार्टी करने के लिए थाइलैंड के कोह समुई द्वीप स्थित अपने विला गए थे. वॉर्न ने अपने विला की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. 

Image credit: Getty

वॉर्न के मैनेजमेंट ने एक बयान जारी कर बताया कि शेन अपने विला में अचेत पाए गए थे. उन्हें वेस्ट प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका.

Image credit: Getty

वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट झटके हैं, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.

Image credit: Getty

वॉर्न ने 1993 की एशेज सीरीज के दौरान माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद कही जाती है.

Image credit: Getty

विज्डन ने वॉर्न को 20वीं सदी के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल किया था. वहीं 2013 में उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली.

Image credit: Getty

1992 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वॉर्न क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 600 और 700 टेस्ट विकेटों के आंकड़े को पार किया. 

Image credit: Getty

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट (96) लेने वाले गेंदबाज वॉर्न, बिना शतक लगाए टेस्ट में सबसे अधिक रन (3154) बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty