Image credit: Getty

शेफाली वर्मा: भारत की युवा बैटिंग सनसनी

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच जून 2021 में हुए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में शेफाली ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही इतिहास रच दिया.

Image credit: Getty

शेफाली डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. शेफाली ने पहली पारी में 96 और दूसरी पारी 63 रन बनाये.

Image credit: Getty

शेफाली ने अपने पहले टेस्ट में तीन छक्के लगाए और एक टेस्ट मैच में तीन छक्के लगाने वाली इतिहास की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Image credit: Getty

28 जनवरी 2004 को जन्मीं शेफाली वर्मा सबसे कम उम्र (16 साल 40 दिन) में आईसीसी विश्व कप में खेलने वाली खिलाड़ी (पुरूष और महिला) हैं.

Image credit: Getty

शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र (15 साल, 285 दिन) में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. शेफाली ने सचिन के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था.

Image credit: Instagram/@shafalisverma17

रोहतक में जन्मीं शेफाली ने अपने पिता संजीव से शुरूआत में ट्रेनिंग ली. शेफाली पुरुष रणजी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करतीं थीं.

Image credit: Getty

लड़की होने के कारण शेफाली को क्रिकेट अकादमी में एडमिशन नहीं मिला था, जिसके बाद लड़के जैसा दिखने के लिए उन्हें बाल कटवाने पड़े.

Image credit: Twitter/@TheShafaliVerma

शेफाली आक्रामक बैटिंग के लिए मशहूर हैं. उनके पिता शुरू से ही छक्के मारने की ट्रेनिंग देते थे और हर बड़े शॉट पर इनाम देकर प्रोत्साहित करते थे. 

Image credit: Getty

शेफाली एक टेस्ट मैच की दोनों परियों में अर्धशतक जड़ने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर बन गयीं हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty