सीरियल ‘कुमकुम' की लीड एक्ट्रेस जूही परमार का बदल गया है अंदाज़, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान

@Instagram/juhiparmar

सीरियल ‘कुमकुम -एक प्यारा सा बंधन' में कुमकुम का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम जूही परमार है. 

@Instagram/juhiparmar

जूही परमार के लिए ‘कुमकुम -एक प्यारा सा बंधन' एक ऐसा सीरियल साबित हुआ जिसने उन्हें टीवी जगत का स्टार बना दिया था. 

@Instagram/juhiparmar

इसके बाद जूही परमार को कई टीवी सीरियल में देखा गया,लेकिन दर्शकों से कुमकुम के जैसा प्यार उन्हें नहीं मिला. 

@Instagram/juhiparmar

जूही परमार रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न-5 में नज़र आई थीं. इस शो में वह पहले पायदान के साथ विजेता बनीं थीं. 

@Instagram/juhiparmar

वहीं उनकी निजी ज़िंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. एक्ट्रेस ने साल 2009 में टीवी स्टार और बिजनेसमैन सचिन श्रॉफ से शादी की थी. 

@Instagram/juhiparmar

इस शादी से जूही परमार और सचिन श्रॉफ की एक बेटी भी है. जिसका नाम समायरा परमार है. 

@Instagram/juhiparmar

जूही परमार और सचिन श्रॉफ साल 2018 में अलग हो गए थे, जिसके  बाद से उनकी बेटी समायरा जूही के साथ ही रहती हैं. 

@Instagram/juhiparmar

वेब सीरीज़ 'आश्रम' की बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज़ है बेहद खास, फोटो देख हार बैठेंगे दिल

@Instagram/tridhac
Click Here