Image credit: Getty
सर्जिओ अगुएरो: EPL का बेस्ट स्ट्राइकर
अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जिओ अगुएरो ने मैनचेस्टर सिटी के साथ 10 साल बिताने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया है.
Image credit: Getty अगुएरो का मैनचेस्टर सिटी के साथ सफर बेहद सफल रहा. उन्होंने 5 प्रीमियर लीग खिताब सहित कुल 15 ट्रॉफी जीतीं.
Image credit: Getty अगुएरो ने मैनचेस्टर सिटी के किये 184 गोल किये हैं. EPL में किसी एक क्लब के लिए किये गए सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अगुएरो के नाम ही है.
Image credit: Getty अगुएरो EPL में सर्वाधिक गोल करने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं जबकि EPL इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल करने की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर हैं.
Image credit: Getty अगुएरो के नाम इंग्लिश प्रीमियर लीग में सर्वाधिक हैट्रिक जड़ने का रिकॉर्ड है. अर्जेंटीना के इस सुपर स्ट्राइकर ने 12 हैट्रिक लगाईं हैं.
Image credit: Getty अगुएरो अगले सीज़न से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलेंगे. यहाँ वह अपने बचपन के दोस्त और अर्जेंटीना के साथी लियोनेल मेस्सी से जुड़ेंगे.
Image credit: Getty अगुएरो स्पेनिश ला लीगा में पहले भी खेल चुके हैं. उन्होंने 2006 से 2011 के बीच स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए 74 गोल किये थे.
Image credit: Getty अगुएरो के नाम 41 इंटरनेशनल गोल हैं. उन्होंने अर्जेंटीना के साथ 2005 और 2007 अंडर-20 विश्व कप और 2008 ओलंपिक गोल्ड भी जीता है.
Image credit: Getty 'कुन अगुएरो' के निकनेम से प्रसिद्ध यह फुटबॉलर इसी नाम की जर्सी पहनता है. बचपन में मिला यह नाम जापानी कार्टून 'कुम कुम' से प्रभावित है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty