सेरेना विलियम्स: महिला टेनिस की शान
Image credit: Getty 26 सितंबर 1981 को मिशिगन में जन्मीं सेरेना मौजूदा दौर में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम (सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स) जीतने वाली खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty सेरेना के पिता रिचर्ड विलियम्स सेरेना को शुरू से ही टेनिस खिलाड़ी बनाना चाहते थे. सेरेना के पिता ही शुरूआत में उनके कोच रहे थे.
Image credit: Getty महज़ 3 साल की छोटी उम्र से ही टेनिस खेलने की शुरूआत करने वाली सेरेना ने 4 साल की उम्र में अपना पहला टूर्नामेंट जीता था.
Image credit: Getty सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीते हैं. सेरेना ने 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन, और 6 यूएस ओपन टाइटल जीते हैं.
Image credit: Getty साल 2002 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालीं सेरेना के नाम 14 डबल्स और दो मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब भी हैं.
Image credit: Getty सेरेना ने 2002 में पहली बार नंबर एक रैंकिंग हासिल की थी. सेरेना लगतार 186 हफ्तों तक शीर्ष पर रहकर स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं.
Image credit: Getty सेरेना टेनिस कोर्ट और उसके बाहर भी अपने आउटफिट के कारण कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
Image credit: Getty सेरेना ने करियर में 94 मिलियन डॉलर प्राइस मनी के रूप में जीते हैं, जो किसी भी दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी से दोगुने से भी अधिक हैं.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty