Image credit: Getty

टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स

टेनिस जगत की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल सेरेना विलियम्स ने संकेत दिए हैं कि वह इस साल यूएस ओपन के बाद संन्यास लेंगी.

Image credit: Getty

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने कहा है कि दूसरे बच्चे और व्यवसाय के लिये वह टेनिस को अलविदा कहना चाहती हैं.

Image credit: Getty

सेरेना विलियम्स सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, सात बार विम्बलडन, छह बार यूएस ओपन और तीन बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं.

Image credit: Getty

चार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली सेरेना विलियम्स अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ 14 बार डबल्स में महिला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं.

Image credit: Getty

साल 2017 में आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालीं सेरेना, लंबे समय से कोर्ट से दूर हैं. इस साल उन्होंने सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले हैं.

Image credit: Getty

सेरेना विलियम्स लगातार 186 सप्ताह तक नंबर एक रैंकिंग पर रहीं हैं, जो एक रिकॉर्ड है. सेरेना कुल 319 सप्ताह तक नंबर एक रैंकिंग पर रही हैं.

Image credit: Getty

सेरेना विलियम्स के हार-जीत के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 855 मुकाबले जीते हैं, जबकि 153 मुकाबलों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

Image credit: Getty

मात्र 3 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू करने वालीं सेरेना, ओपन एरा में पुरूषों-महिलाओं में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here