Image credit: Getty

सर्बानंद सोनोवाल : छात्र नेता से बने CM

सर्बानंद सोनोवाल का जन्म 1962 में एक साधारण परिवार में हुआ, इंग्लिश ऑनर्स के बाद उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से LLB किया.

Image credit: Getty

सोनोवाल 1992 से 1999 तक ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख रहे, 1996-2000 तक वह नार्थ ईस्ट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख भी थे.

Image credit: Getty

सर्बानंद सोनोवाल ने असम गण परिषद (AGP) से राजनीतिक पारी शुरू की. 2001 में मोरान विधानसभा सीट से पहला चुनाव जीते.

Image credit: ANI Photo

सोनोवाल वर्ष 2004 में डिब्रूगढ़ लोकसभा संसदीय सीट से चुनाव जीते.

Image credit: Getty

घुसपैठ से जुड़े IMDT एक्ट को खत्म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए और 2005 में जीत मिली. कोर्ट ने बांग्लादेशी घुसपैठ को बाहरी आक्रमण करार दिया.

Image credit: Getty

AGP से नाता तोड़कर सोनोवाल वर्ष 2011 में BJP में शामिल हुए, प्रवक्ता के साथ 2012 में असम इकाई के अध्यक्ष बने.

Image credit: Getty

सोनोवाल को वर्ष 2014 में BJP ने असम में पार्टी के चुनाव अभियान की कमान सौंपी और वह लखीमपुर सीट से सांसद भी बने.

Image credit: Getty

सोनोवाल को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री भी बनाया गया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें