Image credit: Getty
सानिया मिर्जा ने विंबलडन को कहा अलविदा
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के विंबलडन कैरियर का अंत हार के साथ हुआ. उन्हें मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
Image credit: Getty
सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके पार्टनर मेट पाविच को ब्रिटेन के नील कुपस्की और अमेरिका की डेसिरे क्रॉजिक ने 4-6, 7-5, 6-4 से हराया.
Image credit: Getty
विंबलडन सानिया मिर्जा का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले वह साल 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं.
Image credit: Getty
साल 2015 में मार्तिना हिंगिस के साथ विंबलडन में युगल खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा यहां कभी मिक्स्ड डबल्स खिताब नहीं जीत पाईं.
Image credit: Getty
साल 2005 में डब्ल्यूटीए द्वारा 'न्यू कमर ऑफ द ईयर' का खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा के नाम तीन मिश्रित और तीन युगल ग्रैंडस्लैम है.
Image credit: Getty
सानिया मिर्जा ने महेश भूपति के साथ 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है.
Image credit: Getty
सानिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विंबलडन, इस बार जीत होनी नहीं थी, लेकिन तुम शानदार रहे हो.
Image credit: Getty
मात्र 6 साल की उम्र से टेनिस खेल रही मिर्जा ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि यह टूर उनका आखिरी साल है और इसके बाद संन्यास ले लेंगी.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here