साजन प्रकाश: इतिहास रचने वाले तैराक

Image credit: Twitter/@swim_sajan

केरल में जन्मे साजन प्रकाश ओलंपिक ‘ए' क्वालिफिकेशन टाइम पार कर ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक हैं. 

Image credit: Instagram/@sajanprakash

साजन ने रोम के सेट्टे कोली ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में इतिहास रचा. उन्होंने एक मिनट 56.96 सेकंड का समय निकाला, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड था. 

Image credit: Instagram/@sajanprakash

कम्पयूटर एप्लिकेशन में ग्रेजुएशन करने वाले साजन प्रकाश की मां भी नेशनल स्तरीय एथलीट रही हैं.

Image credit: Instagram/@sajanprakash

 फ्रीस्टाइल और बटरफ्लाई इवेंट के स्पेशलिस्ट साजन प्रकाश ने इससे पहले साल 2016 में रियो ओलंपिक में भी क्वालिफाई किया था. 

Image credit: Twitter/@swim_sajan

साजन ने 16 साल की उम्र में बैंगलूरू के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में तैराकी की कोचिंग लेनी शुरू की थी.   

Image credit: Twitter/@swim_sajan

साजन ने 2015 नेशलन गेम्स में 6 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. उन्हें बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाज़ा गया था.

Image credit: Twitter/@swim_sajan

साल 2018 में साजन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 32 साल बाद एशियम गेम्स के फाइनल में पहुँचने वाले पहले भारतीय तैराक बने.

Image credit: Twitter/@swim_sajan

साजन प्रकाश तमिलनाडु में पले-बढ़े हैं, जहां उनकी मां काम करती हैं. साजन केरल पुलिस के कर्मचारी हैं.

Image credit: Twitter/@swim_sajan

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Instagram/@sajanprakash